​सागरतट समृद्धि योजना

प्रधानमंत्री ने मार्च 2021 में मेरीटाइम इंडिया विजन-2030 के विमोचन के दौरान सागरमाला - सागरतट समृद्धि योजना का शुभारंभ किया। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रलय ने राष्ट्र के तटीय क्षेत्रें में चुनौतियों का समाधान करने के लिये इस विस्तृत परियोजना को तैयार किया है।