नीति आयोग ने रोगियों की सुरक्षा, प्रौद्योगिकी विकास और मेक इन इंडिया के लक्ष्यों के मद्देनजर चिकित्सा उपकरणों को विनियमित करने के लिए चिकित्सा उपकरण (सुरक्षा, कारगता और नवाचार) विधेयक 2020 का मसौदा तैयार किया।
मसौदा का उद्देश्यः भारतीय चिकित्सा ब्यूरो (बीआईएस) का अनुपालन करने हुए सभी चिकित्सा उपकरणों (अधिसूचित और गैर-अधिसूचित) को नियमन के अधीन लाना है।