16 जनवरी, 2021 को स्टार्टअप इंडिया पहल के 5 वर्ष पुरे हो गए। ज्ञात हो कि यह योजना 2016 में लॉन्च किया गया था।
स्टार्टअप इंडिया एक सतत पहल है तथा जो देश में नवाचार के पोषण और नवोदित उद्यमियों को अवसर प्रदान करने हेतु एक मजबूत स्टार्टअप पारििस्थतिकी तंत्र बनाने की परिकल्पना प्रस्तुत करता है।
स्टार्ट-अप एक्शन प्लान मुख्य रूप से सरलीकरण और प्रारंभिक सहायता, समर्थन और प्रोत्साहन अनुदान, उद्योग-शैक्षिक जगत (एकेडेमिया) भागीदारी और उद्भवन, सफेद वस्तुओं हेतु उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना है।