इस योजना को 2021-22 के केन्द्रीय बजट में घोषित किया गया है यह सरकार द्वारा कपड़ा उद्योग के संवर्धन हेतु मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क-मित्र (डमहं प्दअमेजउमदज ज्मगजपसमे च्ंतो-डप्ज्त्।) योजना है।
इसके अंतर्गत आने वाले तीन वर्षों में ऐसे 7 मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क का निर्माण किया जाना है।
उद्देश्यः कपड़ा उद्योग को विश्व में प्रतिस्पर्धी बनाना
लक्ष्यः इस योजना का लक्ष्य एक विश्व स्तरीय औद्योगिक बुनियादी ढांचा तैयार करना जो अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आकर्षित करेगा और इस क्षेत्र में थ्क्प् और स्थानीय निवेश को बढ़ाबा देगा।