घरेलू सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन के लिए डिजाइन संबद्ध प्रोत्साहन योजना
देश में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन के लिए एक स्वस्थ इकोसिस्टम तैयार करने की समग्र दृष्टि के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वर्ष 2022 में डिजाइन संबद्ध प्रोत्साहन (क्मेपहद स्पदामक प्दबमदजपअमरू क्स्प्) योजना लागू किया है।
इसके तहत घरेलू कंपनियों, स्टार्टअप और एमएसएमई को वित्तीय प्रोत्साहन और डिजाइन अवसंरचना में मदद प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का उद्देश्य सेमीकंडक्टर डिजाइन में शामिल कम से कम 20 घरेलू कंपनियों का वित्तपोषण करना और उन्हें अगले 5 वर्षों में 1500 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हासिल करने की सुविधा प्रदान करना है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम कर रही सी-डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।