हरित एसईजेड

26 जुलाई, 2021 को कांडला एसईजेड (केएएसईजेड) को सीआईआई का आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) ग्रीन सिटीज प्लेटिनम रेटिंग प्रदान किया गया। कांडला यह रेटिंग प्राप्त कर भारत का पहला हरित एसईजेड बन गया है।

  • आईजीबीसी प्लेटिनम रेटिंग सीआईआई की इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के द्वारा ‘ग्रीन मास्टर प्लानिंग, नीतिगत पहल और हरित बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन’ के लिए प्रदान की गई है।
  • यह कदम देश के अन्य सभी एसईजेड को कांडला एसईजेड के हरित पहल और प्रयासों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करेगा।