वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (क्च्प्प्ज्) ने ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (व्चमद छमजूवता वित क्पहपजंस ब्वउउमतबम चतवरमबज-व्छDC) पर एक परियोजना शुरू की है।
उद्देश्यः किसी विशिष्ट प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र, खुले विनिर्देशों और खुले नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए, ओपन-सोर्स पद्धति पर विकसित खुले नेटवर्क को बढ़ावा देना।