ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजिटल कॉमर्स’ परियोजना

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (क्च्प्प्ज्) ने ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (व्चमद छमजूवता वित क्पहपजंस ब्वउउमतबम चतवरमबज-व्छDC) पर एक परियोजना शुरू की है।

उद्देश्यः किसी विशिष्ट प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र, खुले विनिर्देशों और खुले नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए, ओपन-सोर्स पद्धति पर विकसित खुले नेटवर्क को बढ़ावा देना।

  • यह विक्रेताओं की ऑनबोर्डिंग, विक्रेता की खोज, मूल्य की खोज और उत्पाद सूचीकरण सहित कई परिचालन पहलुओं को ओपन सोर्स बनाया जा सकता है। किसी एकल या विशिष्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से स्वतंत्र ओपन-सोर्स तकनीक पर आधारित नेटवर्क के माध्यम से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को एकीकृत करने की परियोजना को भारतीय गुणवत्ता परिषद को सौंपा गया है।