मृदा स्वास्थ्य कार्ड

वर्ष 2015-16 से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गई है, ताकि देश में सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जा सके। यह योजना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के रूप में आरम्भ किया गया था।

  • इस योजना की थीम हैः स्वस्थ धरा, खेत हरा।
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उनकी मृदा के पोषक तत्वों की स्थिति तथा मृदा स्वास्थ्य एवं इसकी उर्वरता में सुधार हेतु अनुप्रयुक्त होने वाले पोषक तत्वों की उचित खुराक की सिफारिश के बारे में जानकारी देते हैं। देश में सभी भूमि जोत के लिए प्रत्येक 2 वर्ष पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाते हैं, ताकि पादप पोषक तत्वों के संतुलित और समेकित उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके।