इस नीति के अंतर्गत भारत के राष्ट्रीय खा/ ग्रिड (India's National Food Grid) और राष्ट्रीय शीतश्रृंखला ग्रिड (National Cold Chain Grid) के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा इसके साथ-साथ देश भर में खुदरा बाजार तैयार किये जाएंगे।
इस योजना के क्रियान्वयन से राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों को राज्यों और खा/ प्रसंस्करण क्षेत्र विकास की कृषि योजनाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
बुनियादी ढांचे/संस्थागत अंतर को दूर करने के जरिये इससे कुशल आपूर्ति शृखंला सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।
उद्देश्यः एनएमएफपी का मुख्य उद्देश्य मंत्रालय की योजनाओं के कार्यान्वयन को विकेंद्रीकृत करना है, जिससे राज्य सरकारों तथा केंद्र-शासित प्रदेश की भी इसमें भागीदारी हो सकेगी।