कृषि आधारभूत संरचना निधि

कृषि आधारभूत संरचना निधि वित्तीय वर्ष 2021 से वित्तीय वर्ष 2030 के दौरान परिचालन में रहेगी। इसके अतर्गत कटाई उपरांत प्रबंधन और सामुदायिक कृषि आस्तियों के लिए व्यवहार्य आधारभूत संरचना परियोजनाओं में निवेश के लिए मध्यावधि से दीर्घावधि ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी।

  • इस योजना के अंतर्गत बैंक और वित्तीय संस्थान ₹2 करोड़ की सीमा तक ऋण उपलब्ध कराएंगे और इसके साथ-साथ अधिकतम 7 वर्षों की अवधि के लिए 3% वार्षिक दर से ब्याज सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।