भारत सरकार ने वर्ष 2016 में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) योजना शुरू किया है, जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पारदर्शी प्रतिस्पर्धी प्रणाली बनाना है।
ई-एनएएम योजना के तहत, सरकार गुणवत्ता परख उपकरण और सफाई, ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, पैकेजिंग और कंपोस्ट यूनिट आदि जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित संबंधित हार्डवेयर के लिए प्रति एपीएमसी मंडी को मुफ्त सॉफ्टवेयर और ` 75 लाख की सहायता प्रदान कर रही है।