ब्लू रेवोलुशन अर्थात् नीली क्रांति (सीएसएस-बीआर) वर्ष 2015-16 में 5 वर्षों की अवधि के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने ` 3000 करोड़ का वित्तीय परिव्यय निर्धारित किया था ताकि मत्स्य पालन क्षेत्र का एकीकृत, जिम्मेदार और समग्र विकास और प्रबंधन का सबसे अधिक लाभ उठाया जाए।