कृषि उड़ान 2.0 योजना

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 27 अक्टूबर, 2021 को कृषि उड़ान 2.0 योजना’ (Krishi UDAN 2.0) लांच की।

उद्देश्यः कृषि-उपज और हवाई परिवहन के बेहतर एकीकरण और अनुकूलन के माध्यम से मूल्य प्राप्ति में सुधार लाने और विभिन्न गतिशील परिस्थितियों में कृषि-मूल्यश्रृंखला में स्थिरता और लचीलापन लाने में योगदान देना।

  • कृषि उड़ान 2.0 योजना के तहत पहाड़ी आदिवासी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के हवाई अड्डों में कार्गो से संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। इस योजना में हवाई परिवहन द्वारा कृषि-उत्पादों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव है।
  • इस योजना के तहत 2022 तक अगरतला, डिब्रूगढ़, श्रीनगर, हुबली, दीमापुर, जोरहाट, इंफाल, सिलचर, लीलाबाड़ी, लखनऊ, तेजपुर, तिरुपति और तूतीकोरिन के हवाई अड्डों पर कार्गो टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे।
  • कृषि उड़ान 2.0 की मुख्य विशेषताएं यह है कि हवाई परिवहन द्वारा कृषि-उत्पादों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाना और उसे प्रोत्साहित करना तथा हवाई अड्डों के भीतर और हवाई अड्डों के बाहर माल ढुलाई से संबंधित बुनियादी ढांचे को मजबूत करना।