सूक्ष्म सिंचाई के विस्तार के लिए संसाधन जुटाने में राज्यों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2018-19 के दौरान राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ 5000 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक सूक्ष्म सिंचाई कोष (एमआईएफ) गठित किया गया था। 1 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार, एमआईएफ के तहत ऋण वाली परियोजनाएं 12-81 लाख हेक्टेयर सूक्ष्म सिंचाई क्षेत्र के लिए 3970-17 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।