इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 25 अगस्त, 2021 को ‘समृद्ध’ (Start-up Accelerators of MeitY for pRoduct Innovation Development and growth:SAMRIDH ) योजना की शुरुआत की। इस योजना का उदेश्य देश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।