समृद्ध योजना

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 25 अगस्त, 2021 को ‘समृद्ध’ (Start-up Accelerators of MeitY for pRoduct Innovation Development and growth:SAMRIDH ) योजना की शुरुआत की। इस योजना का उदेश्य देश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।

  • ‘समृद्ध’ का क्रियान्वयन ‘उत्पाद, नवाचार विकास और वृद्धि के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के स्टार्ट-अप एक्सीलेरेटर’ योजना को ‘डमपजल् स्टार्ट-अप हब’ द्वारा किया जा रहा है।
  • ‘समृद्ध’ भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पाद स्टार्टअप के उत्पादों को बढ़ाने और उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सुरक्षित निवेश के लिए एक अनुकूल मंच तैयार करेगा।
  • अगले तीन वर्षों में ग्राहक संपर्क, निवेशक संपर्क और अंतरराष्ट्रीय पहुंच प्रदान करके 300 स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।