मई 2020 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) नामक एक नई प्रमुख योजना शुरू की गई है।
यह योजना भारत सरकार के आत्म-निर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में आरंभ की गई है, जिसके अंतर्गत वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 की कुल पांच वर्षों की अवधि के लिए ` 20,050 करोड़ निवेश करने का लक्ष्य रखा है।
लक्ष्यः प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) औसतन 9 प्रतिशत वार्षिक विकास दर को प्राप्त करते हुए वर्ष 2024-25 तक मत्स्य उत्पादन को 220 लाख मीट्रिक टन करना है।