पूर्वोत्तर क्षेत्र जैविक मूल्य श्रृंखला विकास मिशन
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा राज्यों में कार्यान्वयन के लिए ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र जैविक मूल्यश्रृंखला विकास मिशन’ नामक केंद्रीय क्षेत्र की योजना शुरू की।
इस योजना का उद्देश्य संकलन, समुच्चयीकरण, प्रसंस्करण, विपणन और ब्रांड निर्माण पहल के लिए सुविधा सृजन के लिए आदान, बीज, प्रमाणीकरण से लेकर संपूर्ण मूल्यश्रृंखला के विकास के लिए उत्पादकों को उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने और मूल्यश्रृंखला मोड में प्रमाणित जैविक उत्पादों का विकास करना है।