राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) एक केंद्रीय योजना है। इसे सितंबर 2019 में शुरू किया गया था।

  • लक्ष्यः खुरपका-मुखपका और माल्टा ज्वर का उन्मूलन टीकाकरण के जरिये 2025 तक कर करना है।
  • इसके अलावा गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर पशुधन को भी योजना के तहत वर्ष में दो बार टीके लगाकर खुरपका-मुखपका रोगों को रोकना है।
  • माल्टा ज्वर के लिये मादा पशुधन (चार से आठ माह वाले) को वर्ष में दो बार टीके लगाये जायेंगे।
  • कार्यक्रम के तहत सभी पात्र पशुओं की ईयर-टैगिंग करने की परिकल्पना की गई है।