हरित अभियान ‘‘टॉप से टोटल’’

आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में, एमओएफपीआई ने ऑपरेशन ग्रीन के तहत अल्पावधि मूल्य स्थिरीकरण उपायों का विस्तार फ्टॉप से टोटलय् तक किया है। यह कार्यक्रम 10 जून, 2020 को अनुमोदित किया गया था।

  • इसके अंतर्गत अधिशेष उत्पादन क्षेत्र से उपभोक्ता केंद्रों तक वस्तुओं की ढुलाई और भंडारण के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य फल एवं सब्जी उत्पादकों को संरक्षण प्रदान करना है, ताकि वे दबाव में बिक्री न करें और फसल परवर्ती उनकी हानियों में कमी लाई जा सके।