रडार इमेजिंग सैटेलाइट-2बी (RISAT-2B) एक स्वदेशी रूप से विकसित एक्स-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार (Synthetic Aperture Radar - SAR) इमेजिंग सैटेलाइट है। 22 मई, 2019 को लॉन्च किये गए इस उपग्रह को इसरो द्वारा विकसित किया गया है; जिसका वजन लगभग 615 किलोग्राम है। इसे लॉन्च करने के लिए पीएसएलवी-सी 46 का उपयोग किया गया था। यह पीएसएलवी की 48वीं और एक कोर एलोन उड़ान (स्ट्रैप-ऑन बूस्टर के बिना) थी।
पृष्ठभूमि पिछले एक दशक में इसरो ने रीसैटशृंखला में दो उपग्रहों को लॉन्च किया है। पहला उपग्रह इजरायल निर्मित रीसैट-2 2009 में और दूसरा रीसैट-1 2012 में लॉन्च किया गया, जिसमें से रीसैट-1 अब परिचालन में नहीं है। इसरो उपग्रहों का समूह (constellation) बनाने के लिए 2019 में इस तरह के 4-5 और उपग्रहों को लॉन्च करेगा, जिससे देश की क्षमता में वृद्धि होगी। |
रीसैट-2बी का महत्त्व
रीसैट-2बी का अनुप्रयोग