क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

सामयिक सामान्य ज्ञान

 अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस हर साल किस तिथि को मनाया जाता है? -- 3 जुलाई
 2 जुलाई, 2024 को भारत सरकार और किसने भारत की स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों और भविष्य की महामारियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई क्षमता को एकीकृत तथा मजबूत करने के लिए 170 मिलियन डॉलर के नीति-आधारित ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए?  -- एशियाई विकास बैंक (ADB)
 2 जुलाई, 2024 को रक्षा मंत्रालय (MoD) ने किसके साथ चेन्नई में तीन अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं? -- तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड
 1 जुलाई, 2024 को भारतीय स्टेट बैंक ने कौन सा ऑनलाइन व्यापार ऋण समाधान पेश किया है? -- MSME सहज
 1 जुलाई, 2024 को किस देश ने अपने नए फ्लैगशिप तीसरे H3 लॉन्च व्हीकल (H3 F3: फ्लाइट नंबर 3) पर एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट लॉन्च किया? -- जापान
 1-15 जुलाई, 2024 तक थाईलैंड के टाक प्रांत के फोर्ट वाचिराप्रकन में भारत-थाईलैंड के मध्य किस संयुक्त सैन्य अभ्यास के 13वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है? -- ‘मैत्री’ (MAITREE)
 1 जुलाई, 2024 को संचालित एयर इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया द्वारा कहाँ पर दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फ्लाइंग स्कूल स्थापित किया जाएगा? -- महाराष्ट्र के अमरावती में
 30 जून, 2024 को किस देश की नौसेना ने भारतीय गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के साथ 800 टन वजनी समुद्री जहाज़ के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? -- बांग्लादेश
 29 जून, 2024 को केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया? -- रवि अग्रवाल को
 29 जून, 2024 को किस भारतीय क्रिकेटर ने T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा की? -- विराट कोहली एवं रोहित शर्मा ने
 30 जून, 2024 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2023 में 641 नई जंतु प्रजातियां तथा कितने नए पादप वर्ग (plant taxa) की खोज की गई? -- 339 नए पादप वर्ग
 हाल ही में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIB) और लेसर फ्लोरिकन के संरक्षण के अगले चरण के लिए कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी? -- 56 करोड़ रुपये
 1 जुलाई, 2024 को मनाए गए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की थीम क्या है? -- हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स
 1 जुलाई, 2024 को अमेरिका स्थित किस एजेंसी ने भारत को अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम में भागीदार राष्ट्र के रूप में घोषित किया है? -- अंतरिक्ष अन्वेषण और अनुसंधान एजेंसी
 3 नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 कब लागू हो गए?  -- 1 जुलाई, 2024 को
 वस्तु एवं सेवा कर (GST) दिवस कब मनाया गया? -- 1 जुलाई, 2024 को
 26 जून, 2024 को किस राज्य के बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में भारत की सबसे बड़ी और तीसरी तेंदुआ सफारी का उद्घाटन किया गया? -- कर्नाटक
 26 से 28 जून, 2024 के मध्य कहां पहला ‘आईडीएफ क्षेत्रीय डेयरी सम्मेलन एशिया प्रशांत-2024’ आयोजित किया गया? -- कोच्चि में
 27 जून, 2024 को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कहां "अभिनव कृषि मूल्य शृंखला वित्तपोषण के माध्यम से भारत में कृषि व्यवसाय की संभावना का दोहन" विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की? -- नई दिल्ली में
 27 जून, 2024 को किसे हिंदी साहित्य के विकास में उनके योगदान के लिए 12वें विश्व हिंदी सम्मान से सम्मानित किया गया?  -- डॉ. उषा ठाकुर
 29 जून, 2024 को तीसरे 25T बोलार्ड पुल टग ‘बजरंग’ को किसे सौंप दिया गया? -- भारतीय नौसेना
 हाल ही में, इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा प्रकाशित ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2024 के अनुसार कौन सा शहर लगातार तीसरे साल सबसे रहने योग्य शहर के रूप में सूचकांक में शीर्ष पर है? -- ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना
 30 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के किस पूर्व उपराष्ट्रपति के जीवन और यात्रा पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया? -- एम. वेंकैया नायडू
 30 जून, 2024 को किसने 30वें थल सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया? -- जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने