कोयला उत्पादन और डिस्पैच में रिकॉर्ड वृद्धि

  • 03 Apr 2025

2 अप्रैल 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार , कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों के कोयला उत्पादन और डिस्पैच में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

मुख्य तथ्य :

  • कोयला उत्पादन: कुल कोयला उत्पादन 190.95 मिलियन टन (MT) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के 147.11 MT की तुलना में 29.79% की वृद्धि दर्शाता है।
  • कोयला डिस्पैच: कोयला डिस्पैच 190.42 MT तक बढ़ गया, जो FY 2023-24 के 142.79 MT से 33.36% अधिक है।
  • कैप्टिव खदानों का योगदान: कैप्टिव खदानों ने उत्पादन में 24.72% और डिस्पैच में 27.76% की वृद्धि दर्ज की, जिससे मुख्य उद्योगों जैसे बिजली, स्टील, और सीमेंट को स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित हुई।
  • वाणिज्यिक खदानों का प्रदर्शन: वाणिज्यिक खदानों ने उत्पादन में 67.32% और डिस्पैच में 76.71% की वृद्धि दर्ज की, जो भारत के कोयला क्षेत्र के विस्तार और दक्षता का प्रमाण है।
  • ऊर्जा आत्मनिर्भरता: यह उपलब्धि भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूत करने और "विकसित भारत 2047" के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।