भारत का रक्षा निर्यात नए रिकॉर्ड स्तर पर

  • 02 Apr 2025

1 अप्रैल 2025 को, भारत के रक्षा निर्यात ने वित्त वर्ष 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर हासिल किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.04% की वृद्धि दर्शाता है।

मुख्य बिंदु :

  • वृद्धि के कारण: इस वृद्धि के पीछे सरल औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रक्रियाएँ, हिस्सों/घटकों के लाइसेंस का उन्मूलन, लाइसेंस की वैधता का विस्तार और निर्यात प्राधिकरण के लिए आसान संचालन प्रक्रियाएँ हैं।
  • निजी और सार्वजनिक क्षेत्र का योगदान: निजी क्षेत्र ने 15,233 करोड़ रुपये और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSUs) ने 8,389 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो क्रमशः पिछले वर्ष के 15,209 करोड़ रुपये और 5,874 करोड़ रुपये से अधिक है।
  • निर्यात का विस्तार: भारत ने लगभग 80 देशों को विभिन्न रक्षा उत्पादों का निर्यात किया, जिनमें गोला-बारूद, हथियार, उप-प्रणालियाँ और प्रणालियाँ शामिल हैं।
  • नीतिगत पहल: रक्षा उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति (DPEPP) 2020 का उद्देश्य 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात को हासिल करना है।