डेजर्ट हंट 2025

  • 01 Mar 2025

1 मार्च 2025 को, भारतीय वायु सेना ने जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन पर 'डेजर्ट हंट 2025' नामक एक एकीकृत त्रिसेवा विशेष बल अभ्यास का आयोजन किया। यह अभ्यास 24 से 28 फरवरी 2025 तक चला।

मुख्य तथ्य

  • अभ्यास का उद्देश्य: इस उच्च-तीव्रता वाले अभ्यास का उद्देश्य तीनों विशेष बल इकाइयों के बीच इंटरऑपरेबिलिटी, समन्वय और सामंजस्य को बढ़ाना था, ताकि उभरती सुरक्षा चुनौतियों के प्रति त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
  • भागीदारी: इस अभ्यास में भारतीय सेना के पैरा (विशेष बल), भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो और भारतीय वायु सेना के गरुड़ (विशेष बल) शामिल हुए।
  • अभ्यास की गतिविधियाँ: अभ्यास में एयरबोर्न इन्सर्शन, सटीक हमले, बंधक बचाव, आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन, कॉम्बैट फ्री फॉल्स और शहरी युद्ध परिदृश्य शामिल थे, जिसमें बलों की युद्ध तत्परता को वास्तविक परिस्थितियों के तहत परीक्षण किया गया।
  • महत्व: यह अभ्यास भारतीय सशस्त्र बलों के बीच निर्बाध अंतर-सर्विस सहयोग को बढ़ाने का एक मंच प्रदान करता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा सके ।