डेजर्ट फ्लैग -10

  • 21 Apr 2025

20 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना का एक दल संयुक्त अरब अमीरात के अल धाफरा एयर बेस पहुंचा और बहुराष्ट्रीय डेजर्ट फ्लैग-10 (Desert Flag-10 )अभ्यास में हिस्सा लिया। यह अभ्यास UAE वायुसेना द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूके, अमेरिका और भारत समेत कुल 13 देशों की वायुसेनाएं भाग ले रही हैं। यह अभ्यास 21 अप्रैल से 8 मई 2025 तक चलेगा।

प्रमुख तथ्य :

  • भारतीय विमान: भारतीय वायुसेना ने इस अभ्यास में MiG-29 और Jaguar लड़ाकू विमान तैनात किए हैं।
  • अभ्यास का उद्देश्य: इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य जटिल और विविध लड़ाकू मिशनों का संचालन करना, परिचालन ज्ञान और श्रेष्ठ प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।
  • बहुपक्षीय सहयोग: अभ्यास के माध्यम से भाग लेने वाली वायुसेनाएं आपसी समझ, इंटरऑपरेबिलिटी और सामूहिक सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देना चाहती हैं।
  • भारत-UAE रक्षा संबंध: भारत और UAE के बीच रक्षा सहयोग लगातार बढ़ रहा है, जिसमें उच्च स्तरीय सैन्य संवाद, प्रशिक्षण कार्यक्रम और नौसेना पोर्ट कॉल शामिल हैं।
  • रणनीतिक महत्व: भारतीय वायुसेना की भागीदारी क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा ढांचे में भारत की भूमिका को मजबूत करती है और मित्र देशों के साथ रक्षा संबंधों को गहरा करती है।