पूनम गुप्ता आरबीआई की नयी डिप्टी गवर्नर नियुक्त

  • 03 Apr 2025

1 अप्रैल 2025 को, भारत सरकार ने पूनम गुप्ता को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। यह नियुक्ति आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से पहले हुई है, जो 7-9 अप्रैल 2025 को होने वाली है।

  • पूनम गुप्ता की पृष्ठभूमि: गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) की महानिदेशक हैं, जो भारत का सबसे बड़ा आर्थिक नीति थिंक टैंक है। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक हैं।
  • शैक्षिक योग्यता: गुप्ता के पास मैरीलैंड विश्वविद्यालय, यूएसए से अर्थशास्त्र में मास्टर और पीएचडी की डिग्री है, साथ ही दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री भी है।
  • पिछला अनुभव: गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक में लगभग दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम किया है। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में भी पढ़ाया है।
  • नियुक्ति की अवधि: उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए है और उनके शामिल होने की तारीख से प्रभावी होगी।
  • पूर्ववर्ती: गुप्ता माइकल डेबाब्रता पात्रा की जगह लेंगी, जिन्होंने जनवरी 2025 में पद छोड़ दिया था।