‘स्केल एप’
20 सितंबर, 2022 को शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चेन्नई में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific - Industrial Research (CSIR) केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (Central Leather Research Institute - CLRI) की यात्र के दौरान ‘स्केल ऐप’ का अनावरण किया।
उद्देश्यः चमड़ा उद्योग के कौशल, सीखने, मूल्यांकन और रोजगार की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सेवा प्रदान करना है।
- चमड़ा कौशल क्षेत्र परिषद ने चमड़ा उद्योग में प्रशिक्षुओं को कौशल विकास कार्यक्रमों के डिजाइन और प्रशिक्षण के तरीके को बदलने के लिए विकसित किया गया है।
- सेप का पूर्णरूप स्किल सर्टिफिकेशन असेसमेंट फॉर लेदर एमप्लाज है।