हेनले पासपोर्ट इंडेक्स
- हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (HPI) में विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की गई। साल 2020 में विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में भारतीय पासपोर्ट को 84वां स्थान मिला है।
देशों की रैंकिंग कैसे की जाती है?
- यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के आंकड़ो पर आधारित होती है, जो दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सटीक यात्र जानकारी के डेटाबेस को रखता है। सूचकांक दुनिया के पासपोर्टों को सूचीबद्ध करता है। इस सूचकांक में कुल 199 पासपोर्टों और 227 छोटे-बड़े देशों को शामिल किया गया है।