वनलाइनर समसामयिकी
- भारतीय रेलवे ने कब तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की योजना बनाई है? - 2030 तक
- किस मंत्रालय ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने वाले विचारों, समाधानों और कार्यों को आमंत्रित करते हुए ‘प्रज्ज्वला चैलेंज’ लॉन्च किया है? - ग्रामीण विकास मंत्रालय
- रेलवे ने कब तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की योजना बनाई है? - वर्ष 2030 तक
- स्टार्टअप कल्चर को उत्प्रेरित करना और भारत में नवाचार एवं उद्यमिता के लिये कौन सा केंद्रीय मंत्रालय MAARG (Mentorship, Advisory, Assistance, Resilience, and Growth) प्लेटफॉर्म चलाता है? - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
- नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना का नया नाम क्या है? - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- किस संगठन ने ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर डिस्ट्रिक्ट आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है? - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)
- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किस राज्य के 2 मंदिरों में "प्रसाद परियोजना" की आधारशिला रखी? - तेलंगाना
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 तलचर उर्वरक परियोजना
- 2 बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना
- 3 सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति
- 4 अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन
- 5 पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
- 6 रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना
- 7 आयुर्वेद में अनुसंधान हेतु ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
- 8 भद्राचलम और रामप्पा मंदिरों में तीर्थयात्र परियोजनाओं
- 9 रयथू बंधु योजना का दसवां चरण
- 10 प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना
- 11 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (ABP)
- 12 अमृत भारत स्टेशन योजना
- 13 बीस सूत्रीय कार्यक्रम (TPP) प्रगति रिपोर्ट