बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 3 जनवरी, 2023 को 1,000 मेगावाट की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की वर्चुअल आधारशिला रखी।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह परियोजना सरकारी स्वामित्व वाली ऊर्जा फर्म SJVN लिमिटेड द्वारा अपनी सहायक कंपनी SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
- बीकानेर के बांदरवाला गांव के पास खरीदी गई 5,000 एकड़ जमीन पर यह परियोजना विकसित की जा रही है।
- इस परियोजना के मार्च 2024 तक चालू होने की उम्मीद है और पहले वर्ष में लगभग 2,454.55 मिलियन यूनिट का उत्पादन होगा, जिसमें 25 वर्षों में कुल 56,838 एमयू का संचयी उत्पादन होगा।
- यह परियोजना 2030 तक 500 GW के अपने नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने के अलावा, लगभग 28 लाखटन कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगी।
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 तलचर उर्वरक परियोजना
- 3 सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति
- 4 अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन
- 5 पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
- 6 रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना
- 7 आयुर्वेद में अनुसंधान हेतु ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
- 8 भद्राचलम और रामप्पा मंदिरों में तीर्थयात्र परियोजनाओं
- 9 रयथू बंधु योजना का दसवां चरण
- 10 प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना
- 11 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (ABP)
- 12 अमृत भारत स्टेशन योजना
- 13 बीस सूत्रीय कार्यक्रम (TPP) प्रगति रिपोर्ट