अमृत भारत स्टेशन योजना
केंद्रीय रेल मंत्रलय ने पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नामक एक नई योजना शुरू की है।
उद्देश्यः रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह योजना रेल मंत्रलय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी।
- इस योजना के अंतर्गत रेल मंत्रलय ने आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण संबंधित कार्य किये जाएंगे।
- यह स्टेशन की आवश्यकताओं और संरक्षण के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है।
- स्टेशनों में रूफटॉप प्लाजा, लंबे प्लेटफॉर्म, गिट्टी रहित ट्रैक और 5G कनेक्टिविटी के प्रावधान शामिल होंगे।
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 तलचर उर्वरक परियोजना
- 3 बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना
- 4 सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति
- 5 अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन
- 6 पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
- 7 रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना
- 8 आयुर्वेद में अनुसंधान हेतु ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
- 9 भद्राचलम और रामप्पा मंदिरों में तीर्थयात्र परियोजनाओं
- 10 रयथू बंधु योजना का दसवां चरण
- 11 प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना
- 12 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (ABP)
- 13 बीस सूत्रीय कार्यक्रम (TPP) प्रगति रिपोर्ट