पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
एनटीपीसी लिमिटेड ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना प्रारंभ की है। यह परियोजना सूरत के कवास में शुरू की गई है।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह परियोजना एनटीपीसी तथा गुजरात गैस लिमिटेड (जीजीएल) का संयुत्तफ़ प्रयास है।
- यह आदित्यनगर, सूरत में कवास टाउनशिप के घरों को एच2-एनजी (प्राकृतिक गैस) की आपूर्ति करने के लिए तैयार है।
- कवास में ग्रीन हाइड्रोजन पहले से स्थापित एक मेगावाट फ्रलोटिंग सौर परियोजना से बिजली का उपयोग करके पानी के इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा बनाया गया है।
- यह उपलब्धि केवल ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ गिने-चुने देशों द्वारा प्राप्त की गई है।
- यह भारत को वैश्विक हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाएगा।
- भारत का हाइड्रोकार्बन आयात बिल कम होगा; साथ-ही हरित हाइड्रोजन और हरित रसायन निर्यातक बनेगा।
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 तलचर उर्वरक परियोजना
- 3 बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना
- 4 सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति
- 5 अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन
- 6 रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना
- 7 आयुर्वेद में अनुसंधान हेतु ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
- 8 भद्राचलम और रामप्पा मंदिरों में तीर्थयात्र परियोजनाओं
- 9 रयथू बंधु योजना का दसवां चरण
- 10 प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना
- 11 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (ABP)
- 12 अमृत भारत स्टेशन योजना
- 13 बीस सूत्रीय कार्यक्रम (TPP) प्रगति रिपोर्ट