आयुर्वेद में अनुसंधान हेतु ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) और केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) ने ‘स्मार्ट (स्कोप फॉर मेनस्ट्रीमिंग आयुर्वेद रिसर्च इन टीचिंग प्रोफेशनल्स)’ कार्यक्रम शुरू किया।
उद्देश्यः आयुर्वेद कॉलेजों और अस्पतालों के माध्यम से प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना।
महत्वपूर्ण तथ्यः इस कार्यक्रम में आयुर्वेद में चिकित्सीय शोध या नैदानिक अनुसंधान में व्यापक बदलाव लाने की विशिष्ट क्षमता है।
- ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम का आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान पर गहरा दीर्घकालिक कायाकल्प प्रभाव पड़ेगा।
- इस पहल से ऑस्टियोआर्थराइटिस, आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, डिस्लिपिडेमिया, रूमेटाइड अर्थराइटिस, मोटापा, मधुमेह मेलेटस, सोरायसिस, सामान्य चिंता विकार सहित स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्रों में मदद मिलेगा।
- ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम शिक्षकों को स्वास्थ्य अनुसंधान के निर्दिष्ट क्षेत्रों में परियोजनाओं के डेटाबेस तैयार करने के लिए प्रेरित करेगा।
GK फ़ैक्ट
|
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 तलचर उर्वरक परियोजना
- 3 बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना
- 4 सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति
- 5 अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन
- 6 पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
- 7 रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना
- 8 भद्राचलम और रामप्पा मंदिरों में तीर्थयात्र परियोजनाओं
- 9 रयथू बंधु योजना का दसवां चरण
- 10 प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना
- 11 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (ABP)
- 12 अमृत भारत स्टेशन योजना
- 13 बीस सूत्रीय कार्यक्रम (TPP) प्रगति रिपोर्ट