रयथू बंधु योजना का दसवां चरण
तेलंगाना सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिये रयथू बंधु योजना के दसवें चरण की शुरुआत की है।
उद्देश्यः किसानों को रबी फसल के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना।
शुरुआतः वर्ष 2018
महत्वपूर्ण तथ्य-
- इस योजना के माध्यम से तेलंगाना सरकार किसानों को खरीफ और रबी-दोनों मौसमों के लिये दस हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता दे रही है।
- इस चरण में 70 लाख 54 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में सात हजार 676 करोड़ रुपए जमा कराए जाएंगे।
- यह धनराशि किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे जमा करायी जाती है।
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 तलचर उर्वरक परियोजना
- 3 बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना
- 4 सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति
- 5 अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन
- 6 पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
- 7 रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना
- 8 आयुर्वेद में अनुसंधान हेतु ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
- 9 भद्राचलम और रामप्पा मंदिरों में तीर्थयात्र परियोजनाओं
- 10 प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना
- 11 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (ABP)
- 12 अमृत भारत स्टेशन योजना
- 13 बीस सूत्रीय कार्यक्रम (TPP) प्रगति रिपोर्ट