अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 3 जनवरी, 2023 को अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्घाटन किया। साथ ही सीमा सड़क संगठन द्वारा पूरी की गई 27 आधारभूत परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः इस परियोजना को 724 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।
- इन परियोजनाओं से भारत की सीमा पर और विशेष रूप से लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक, चीन से लगी सीमा पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
- इससे सेना वाहनों और हथियारों को वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे ऊपरी सिंयाग जिले, तुतिंग और इन्कियांग क्षेत्र में पहुंचाने में सुविधा होगी।
सियोम पुलः यह पुल 100 मीटर लंबा है और सयोम नदी पर बनाया गया है। इस पुल से स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में मदद मिलेगी।
- इस पुल के बनने से ऊपरी सियांग जिले, तूतिंग और यिंकियोंग क्षेत्रों में वास्तविक सीमा रेखा के साथ आगे के क्षेत्रों में भारी उपकरण और यंत्रीकृत वाहनों के परिवहन में वृद्धि करेगा।
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 तलचर उर्वरक परियोजना
- 3 बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना
- 4 सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति
- 5 पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
- 6 रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना
- 7 आयुर्वेद में अनुसंधान हेतु ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
- 8 भद्राचलम और रामप्पा मंदिरों में तीर्थयात्र परियोजनाओं
- 9 रयथू बंधु योजना का दसवां चरण
- 10 प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना
- 11 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (ABP)
- 12 अमृत भारत स्टेशन योजना
- 13 बीस सूत्रीय कार्यक्रम (TPP) प्रगति रिपोर्ट