​विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल

भारतीय रेलवे ने हाल ही में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, के ओवरआर्च डेक के दो सिरों को जोड़ने वाले गोल्डन जॉइंट (आखरी जोड़) को लगाया गया।

  • यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link Project) का एक हिस्सा है, जो कश्मीर को हर मौसम में रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
  • यह पुल चिनाब नदी पर बनाया गया है, जिसकी लम्बाई 1.3 कि.मी. है। यह चिनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर अवस्थित है। यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊँचा है।