​डिजीयात्रा

डिजी यात्रा परियोजना की शुरुआत 15 अगस्त, 2022 को बेंगलुरू और वाराणसी हवाई अड्डों पर किया गया।

  • 18 जुलाई 2022 को परियोजना पर चर्चा हेतु नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की सलाहकार समिति की बैठक हुई।

डिजी यात्रा का उद्देश्य: यात्री अनुभव को बढ़ाना और सभी हवाई यात्रियों को सरल एवं आसान अनुभव प्रदान करना, "डिजिटल फ्रेमवर्क" का उपयोग करके मौज़ूदा बुनियादी ढांचे के माध्यम से बेहतर थ्रूपुट प्राप्त करना, कम लागत में संचालन, वर्तमान मैनुअल प्रक्रियाओं को डिजिटाइज़ करना और बेहतर दक्षता लाना, सुरक्षा मानकों को बढ़ाना और मौजूदा सिस्टम के प्रदर्शन में सुधार करना तथा सरकार द्वारा जारी आधार जैसी एक मज़बूत सत्यापन योग्य डिजिटल "आईडी" के साथ "डिजी यात्रा" प्रणाली का रोलआउट करना है।