एयरपोर्ट ट्रैफिक डेटासेट 2021

25 जुलाई, 2022 को वर्ल्ड एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (World Airports Council International) ने वार्षिक वर्ल्ड एयरपोर्ट ट्रैफिक डेटासेट (World Airport Traffic Dataset) 2021 जारी किया।

  • इस रिपोर्ट में वर्ष 2021 के लिए विश्व के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 13वां स्थान प्रदान किया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों ने 2021 में 37-14 मिलियन यात्रियों को समायोजित किया, जो 2020 से 30.3% की वृद्धि दर्शाता है। 2021 में दुनिया भर के हवाई अड्डों पर यात्री यातायात की संख्या बढ़कर 4.6 बिलियन हो गई है, जो 2020 के स्तर से 28.3% अधिक है।
  • 2021 में 75.7 मिलियन यात्रियों के साथ, हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है।