‘विक्रम-एस’: भारत का पहला निजी अंतरिक्ष यान

नवम्बर, 2022 में भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ (Vikram-S) अंतरिक्ष में प्रकक्षेपितकिया गया। हैदराबाद की निजी स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) के रॉकेट विक्रम-एस ने उड़ान भरी है। यह भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक प्रमुख उपलब्धि है। स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है, जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड हैं।

  • इस रॉकेट को हैदराबाद की एक प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी स्काईरूट ने बनाया है। श्रीहरिकोटा में इसरो के लॉन्चिंग केंद्र सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया।
  • भारत की अंतरिक्ष तकनीक में निजी रॉकेट कंपनियां भी अब शामिल हो गई हैं। भारत अब उन देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जहां निजी कंपनियां भी अपने बड़े रॉकेट लॉन्च करती हैं। मई 2022 में रॉकेट का सफल परीक्षण हो चुका है।

विक्रम-एस रॉकेट

विक्रम-एस सिंगल सॉलिड स्टेज रॉकेट है, जो कि सब-ऑर्बिटल है। यह स्काईरूट के विक्रम सिरीज के रॉकेट्स का हिस्सा है। स्काईरूट एयरोस्पेस ने रॉकेट का नाम ‘विक्रम’ रखा है। इस रॉकेट का नाम इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई में दिया गया है। विक्रम श्रृंखला में 3 प्रकार के रॉकेट लॉन्च किए जाने हैं। इस रॉकेट को छोटे सैटेलाइट्स ले जाने के लिए विकसित किया गया है।