इसरो द्वारा 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण

अक्टूबर, 2022 को इसरो एवं इसके व्यावसायिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited - NSIL) द्वारा यूके स्थित वनवेब (One Web) कंपनी के 36 उपग्रहों को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया है। यह प्रक्षेपण इसरो के सबसे उन्नत एवं भारी प्रमोचन यान GSLV मार्क 3 (GSLV Mark III) द्वारा किया गया है।

मुख्य बिंदुः इस प्रक्षेपण द्वारा 5.8 टन भार का पेलोड अंतरिक्ष में प्रमोचित किया गया है, जो भारत के किसी भी प्रमोचन यान द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित किया गया सबसे भारी पेलोड है।

  • यह प्रथम अवसर है जब GSLV मार्क 3 द्वारा निम्न पृथ्वी कक्षा में उपग्रहों को स्थापित करने किया गया है।
  • इससे पूर्व GSLV मार्क 3 का प्रयोग भू-तुल्यकालिक स्थानांतरण कक्षा (Geosynchronous Transfer Orbit - GTO) में उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए किया गया है।

एसएलवी तथा एएसएलवी

  • सैटेलाइट लॉन्च वाहन (SLV) भारत का पहला प्रयोगात्मक उपग्रह था, जो चार चरण वाला ठोस प्रणोदक चालित था।
  • 1980 ई. में पहले स्वदेशी प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 का सफल परीक्षण श्रीहरिकोटा रेंज से किया गया था।
  • इसके पश्चात् इसरो ने अगली पीढ़ी के संवर्द्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (ASLV) का निर्माण किया था।