अक्टूबर, 2022 को इसरो एवं इसके व्यावसायिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited - NSIL) द्वारा यूके स्थित वनवेब (One Web) कंपनी के 36 उपग्रहों को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया है। यह प्रक्षेपण इसरो के सबसे उन्नत एवं भारी प्रमोचन यान GSLV मार्क 3 (GSLV Mark III) द्वारा किया गया है।
मुख्य बिंदुः इस प्रक्षेपण द्वारा 5.8 टन भार का पेलोड अंतरिक्ष में प्रमोचित किया गया है, जो भारत के किसी भी प्रमोचन यान द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित किया गया सबसे भारी पेलोड है।
एसएलवी तथा एएसएलवी
|