इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर

सितम्बर, 2022 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ‘इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर’ (Inflatable Aerodynamic Decelerator-IAD) तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया,जिसे मंगल और शुक्र सहित भविष्य के इसरो मिशनों के लिए एक ‘गेम-चेंजर’ माना जा रहा है।

मुख्य बिंदुः आईएडी तकनीक को इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

  • इसे ‘रोहिणी’ परिज्ञापी रॉकेट [Rohini Sounding Rocket (RH300)],’ की सहायता से थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन (Thumba Equatorial Rocket Launching Station-TERLS) से प्रमोचित कर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
  • यह तकनीक किसी पिंड की गति को धीमा करने और अन्य ग्रहों पर सुरक्षित रूप से लैंडिग में सहायता कर सकती है।
  • आईएडी को केवलर फैब्रिक (kevlar fabric) से बनाया गया है, जिसे पॉलीक्लोरोप्रीन (Polychloroprene) के साथ लेपित किया गया है। अतः इसे ‘रोहिणी’ परिज्ञापी रॉकेट (RH300) में आसानी से रखा जा सकता है।