सैजिटेरीअस ए’

मई, 2022 में इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope - EHT) केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें सैजिटेरीअस ए’ (Sagittarius A) अथवा SgrA नामक ब्लैक होल के चित्र को जारी किया गया। SgrA ब्लैक होल हमारी आकाशगंगा मिल्की वे (Milky Way) के केंद्र में स्थित है।

महत्वः ब्लैक होल के वर्तमान चित्र ने इस विचार को और बल दिया है कि हमारी आकाशगंगा के केंद्र में स्थित कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट वास्तव में एक ब्लैक होल है।

मुख्य बिंदुः वर्ष 2019 में, इवेंट होराइजन टेलीस्कोप ने ब्लैक होल M87 की पहली छवि जारी की थी, जो एक सुपरजाइंट अण्डाकार आकाशगंगा (supergiant elliptic galaxy) मेसियर 87 के केंद्र में स्थित है।

  • SgrA की छवि अंगूठी के आकार (ring-shaped image) की है तथा यह M87 के समान दिखती है, लेकिन यह M87 के आकार के केवल एक-हजारवें हिस्से के बराबर है।
  • SgrA के चारों ओर घूमने वाली गैस इसके चारों ओर एक परिक्रमा पूरी करने में मात्र कुछ मिनट का समय लेती है।
  • SgrA का द्रव्यमान हमारे सूर्य के द्रव्यमान का 4 मिलियन गुना है और यह पृथ्वी से 26,000 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित है।
  • यह आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत (general theory of relativity) को बल प्रदान करता है।