इसरो कौस्ट-D1/EOC-02 मिशन

अगस्त, 2022 में इसरो द्वारा SSLV-02 मिशन के माध्यम से EOS-2 (Earth Observation Satellite-2) और आजादीसैट (Azaadisat) नामक दो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया। इस मिशन के सभी चरणों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया, परन्तु टर्मिनल चरण (terminal phase) में डेटा हानि (data loss) के कारण उपग्रह अनुपयोगी हो गए।

मुख्य बिंदुः इसरो के अनुसार, सेंसर की खराबी के कारण ये उपग्रह 356-किमी वृत्ताकार कक्षा (circular orbit) के बजाय 356×76 किमी अण्डाकार कक्षा (elliptical orbitc) में स्थापित कर दिए गए।

  • इसरो द्वारा इस असफलता का विश्लेषण करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है तथा अगले उपग्रह प्रमोचन में इस समिति की सिफारिशों को लागू की जाएगी।
  • इसरो के अनुसार, जल्द ही SSLV-D2 मिशन के माध्यम से इन उपग्रहों को पृथ्वी के निम्न कक्षा में स्थापित किया जाएगा।
  • एसएसएलवी-डी1/ईओएस-02 मिशन इसरो के न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का तीसरा प्रक्षेपण मिशन है, जिसका उद्देश्य छोटे लॉन्च वाहनों के वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना है।