इसरो की हाइब्रिड प्रणोदन प्रणाली

सितंबर, 2022 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महेंद्रगिरि स्थित इसरो प्रणोदन कॉम्प्लेक्स (ISRO Propulsion Complex- IPRC) में हाइब्रिड मोटर (Hybrid Motor) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

  • यह परीक्षण इसरो के तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र [Liquid Propulsion System Centre (LPSC)], के सहयोग से किया गया।
  • इस हाइब्रिड मोटर में ठोस ईंधन के रूप में ‘हाइड्रॉक्सिल टर्मिनेटेड पॉलीब्यूटाडीन’ (HTPB) और तरल ऑक्सीकारक के रूप में द्रव ऑक्सीजन (LOX) का उपयोग किया गया।
  • ठोस-ठोस या द्रव-द्रव संयोजन के विपरीत, हाइब्रिड मोटर प्रणाली में ठोस ईंधन (solid fuel) और तरल ऑक्सीकारक (liquid oxidiser) का उपयोग किया जाता है।
  • यह परीक्षण 300 मिमी. के साउंडिंग रॉकेट मोटर (Sounding Rocket Motor) पर 15 सेकंड की अवधि के लिए किया गया।
  • पारंपरिक रूप से ‘हाइड्रॉक्सिल टर्मिनेटेड पॉलीब्यूटाडीन’ (HTPB)-आधारित ठोस प्रणोदक प्रणाली में अमोनियम परक्लोरेट (Ammonium Perchlorate) को ऑक्सीकारक के रूप में उपयोग किया जाता है।