सितंबर, 2022 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महेंद्रगिरि स्थित इसरो प्रणोदन कॉम्प्लेक्स (ISRO Propulsion Complex- IPRC) में हाइब्रिड मोटर (Hybrid Motor) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
यह परीक्षण इसरो के तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र [Liquid Propulsion System Centre (LPSC)], के सहयोग से किया गया।
इस हाइब्रिड मोटर में ठोस ईंधन के रूप में ‘हाइड्रॉक्सिल टर्मिनेटेड पॉलीब्यूटाडीन’ (HTPB) और तरल ऑक्सीकारक के रूप में द्रव ऑक्सीजन (LOX) का उपयोग किया गया।
ठोस-ठोस या द्रव-द्रव संयोजन के विपरीत, हाइब्रिड मोटर प्रणाली में ठोस ईंधन (solid fuel) और तरल ऑक्सीकारक (liquid oxidiser) का उपयोग किया जाता है।
यह परीक्षण 300 मिमी. के साउंडिंग रॉकेट मोटर (Sounding Rocket Motor) पर 15 सेकंड की अवधि के लिए किया गया।
पारंपरिक रूप से ‘हाइड्रॉक्सिल टर्मिनेटेड पॉलीब्यूटाडीन’ (HTPB)-आधारित ठोस प्रणोदक प्रणाली में अमोनियम परक्लोरेट (Ammonium Perchlorate) को ऑक्सीकारक के रूप में उपयोग किया जाता है।