उर्जित पटेल समिति

गठन : वर्ष 2013 में। इसने अपनी रिपोर्ट 21 जनवरी, 2014 को सौंप दी।

अध्यक्ष : डॉ. उर्जित पटेल

उद्देश्य : मौद्रिक नीति के ढांचा में संशोधन और इसे मजबूत करना।

  • रिपोर्ट में मौद्रिक नीति के संचालन की विनियमन, राजकोषीय तथा अन्य बाधाओं को चिह्नित करने के साथ ही मौद्रिक नीति के संगठनात्मक ढांचे तथा उसके परिचालन की रुपरेखा व उसके उपकरणों की समीक्षा करना आदि।
  • प्रमुख सिफारिशें :
    • मौद्रिक नीति के निर्धारण के लिए आरबीआई को नया CPI अपनाना चाहिए।
    • मौद्रिक नीति संबंधी निर्णय MPC (मौद्रिक निति समिति) को सौंपा जाना चाहिए, जिसका अध्यक्ष आरबीआई गवर्नर हो।
    • सरकार को राजकोषीय घाटे को FRBM एक्ट, 2003 के तहत 2016-17 तक 3% तक लाना चाहिए।
    • MSS (बाजार स्थिरीकरण योजना) तथा CMB (नगद प्रबंधन बिल) को समाप्त किया जाना चाहिए।