सुदर्शन सेन समिति

गठन का उद्देश्य : भारतीय रिजर्व बैंक ने आस्ति पुनर्संरचना कंपनियों (एआरसी) के कामकाज और उन पर लागू विनियामक दिशानिर्देशों की समीक्षा करना।

प्रमुख सिफारिशें:

  • एआरसी पर लागू मौजूदा कानूनी और विनियामक ढांचे की समीक्षा और एआरसी की प्रभावकारिता में सुधार के उपायों की सिफारिश करना;
  • दिवालिया एवं शोधन अक्षमता कोड (आईबीसी), 2016 सहित तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान में एआरसी की भूमिका की समीक्षा करना;
  • प्रतिभूति प्राप्तियों की चलनिधि और व्यापार में सुधार के सुझाव देना;
  • एआरसी के कारोबार मॉडल की समीक्षा करना;
  • एआरसी के कामकाज, पारदर्शिता और अभिशासन से संबंधित कोई अन्य मामला।