ई-रूपी

भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस भुगतान के नए साधन के रूप में ई-रूपी का शुभारंभ किया गया।

  • ई-रूपी (e-RUPI) मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है, जो एक लाभार्थी को उसके फोन पर एसएमएस या क्यूआर कोड (SMS or QR code) के रूप में मिलता है।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India-NPCI) ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह वाउचर-आधारित भुगतान प्रणाली ई-रूपी लॉन्च की है।