भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस भुगतान के नए साधन के रूप में ई-रूपी का शुभारंभ किया गया।
ई-रूपी (e-RUPI) मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है, जो एक लाभार्थी को उसके फोन पर एसएमएस या क्यूआर कोड (SMS or QR code) के रूप में मिलता है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India-NPCI) ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह वाउचर-आधारित भुगतान प्रणाली ई-रूपी लॉन्च की है।