अध्यक्षः सुरेश तेन्दुलकर; नोडल मंत्रलयः योजना आयोग।
उद्देश्यः भारत में गरीबी का परीक्षण करने के साथ-साथ नयी गरीबी रेऽा तथा गरीबी के सम्बन्ध में अनुमान प्रस्तुत करना।
सिफारिशः (1) कैलोरी आधार पर अनुमानित गरीबी रेखा को छोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया; (2) ग्रामीण और शहरी भारत में एक समान गरीबी रेखा निर्धारण करने पर जोर दिया; (3) मूल्य समायोजन प्रक्रिया में परिवर्तन तथा (4) गरीबी का आकलन करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा पर निजी व्यय का समावेश।