​​दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)

शुरुआतः जून 2011 में।

नोडल मंत्रलयः ग्रामीण विकास मंत्रलय।

उद्देश्यः ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थागत मंच तैयार करना।

गरीबी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम

योजना के नाम

उद्देश्य

वर्ष

ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम (आरएलईजीपी)

भूमिहीन किसानों और मजदूरों को रोजगार प्रदान करना।

1983

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना

स्वरोजगार उपक्रमों या मजदूरी के प्रावधान के माध्यम से शहरी बेरोजगार या अर्द्ध-बेरोजगारों को लाभकारी रोजगार उपलब्ध करवाना।

1997

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई)

ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले गरीब परिवारों की सहायता करना।

1999

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)

भारत में गरीबों को सब्सिडी वाले खाद्य और गैर-खाद्य पदार्थों का वितरण।

1992

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (एनएफबीएस)

गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के मुख्य सदस्य की मृत्यु हो जाने पर परिजनों को वित्तीय मुआवजा प्रदान करना।

1995

काम के बदले भोजन कार्यक्रम

सूखा प्रभावित क्षेत्रें में मजदूरी रोजगार के माध्यम से भोजन प्रदान करना।

2001

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (एसजीआरवाई)

ग्रामीण क्षेत्रें में अतिरित्तफ़ मजदूरी रोजगार प्रदान करना।

सितंबर 2001

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)

नई स्वरोजगार उपक्रमों, परियोजनाओं या सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रें में रोजगार के अवसर बढ़ाना।

15 अगस्त, 2008

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई)

वंचित वर्गों जैसे कमजोर वर्गों और कम आय वर्गों को विभिन्न वित्तीय सेवाएं जैसे मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता आधारित ऋण की उपलब्धता, विप्रेषण सुविधा, बीमा तथा पेंशन उपलब्ध कराना।

अगस्त 2014

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई)

देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके।

2015