अध्यक्षः सी- रंगराजन (योजना आयोग ने 2012 में)।
उद्देश्यः मेथडालजी फॉर मेजरमेंट ऑफ पॉवर्टी की समीक्षा करना।
सिफारिशः इस समिति ने अपनी रिपोर्ट जून 2014 में आयोग को सौंपी। यह समिति फिशर निर्देशांक के प्रयोग द्वारा भविष्य में गरीबी रेखा की अघनता (Updatation) की संस्तुति करती है।
समिति ने अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 972 रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 1407 रुपये प्रतिव्यत्तिफ़ मासिक उपभोग व्यय को गरीबी रेखा के रूप में वर्णित किया।